सार
आप सभी ने सोन पापड़ी खाई होगी लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि इसे बनाया कैसे जाता है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप भी सोन पापड़ी से प्यार हो जाएगा।
वायरल डेस्क। राखी पर घेवर, होली पर गुजिया बनाने का रिवाज है। तो वहीं दीवाली में सोन पापड़ी का। हर साल आपके घर पर कहीं न कहीं से सोन पापड़ी का डिब्बा आ ही जाता होगा। सोन पापड़ी को केवल इंडिया में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी पसंद किया जाता है। इसके कई वीडियो भी आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। सोन पापड़ी का स्वाद इतना अलग है कि ये हर किसी की फेवरेट हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है सोन पापड़ी कैसे बनाई जाती है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है सोन पापड़ी कैसे बनाई जाती है।
कैसे बनाई जाती है सोन पापड़ी ?
वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कुछ लोगों बड़ी सी ट्री में बादाम और पिस्ता को रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कढ़ाई में चीनी से चाश्नी बनाई जा रही है और इसे बेसन औग घी के साथ मिलाया जाता है। इसके बाद मिक्चर को गूंथा दिया जाता है और इसे ट्रे पर लगाते हैं। ट्रे में मिक्चर को लगाने के बाद इसे चकौर टुकड़ों में काट दिया जाता है। थोड़ी देर में सोन पापड़ी बनकर तैयार हो जाती है और उसके ऊपर ड्राय फूड्स डालकर गार्निश कर बॉक्स में पैक कर दिया जाता है। आप भी देखिए सोन पापड़ी बनाने का ये पूरा वीडियो
यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो
सोन पापड़ी बनाने के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Kashika Garg नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 11.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सोन पापड़ी के बनाने के हाइजीन बनाए रखने की तारीफ की। वहीं अन्य ने लिखा कि मैंने काफी समय बाद मिठाई बनाने के लिए इस तरह की सफाई देखी है। बता दें, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी सोन पापड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। फिलहाल आपका सोन पापड़ी के इस वायरल वीडियो के बारे में क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
ये भी पढ़ें- चना दाल से बनाएं लजीज सीक कबाब, वेजिटेरियन रेसिपी खाकर मुंह से टपक जाएगी लार
ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 चीजों से बनाएं बाजार से बेहतर कलाकंद, 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी रेसिपी