सार

मणिपुर में दो महिलाओं संग हुई बर्बरता को देश भूला भी नहीं था कि सोशल मीडिया पर बीएसफ जवान द्वारा राज्य में एक महिला का यौन उत्पीड़न का करने का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल जवान को निलंबित कर दिया गया है।

 

वायरल डेस्क. हिंसाग्रस्त मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक किराने की दुकान पर महिला संग अश्लील हरकत करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

20 जुलाई की बताई जा रही घटना

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घटना राजधानी इंफाल में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास की है। आरोपी की पहचान सतीश प्रसाद के रूप में हुई है। मामले की शिकायत मिलने पर जांच की गई तो दोष सही पाए गए। जिसके बात तत्काल प्रभाव से जवान को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जवान को पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा में तैनात जवानों के इकाई के साथ भेजा गया था। वहीं अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को विभाग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

बीते दिनों दो महिलाओं के साथ हुई थी बर्बरता

पिछले हफ्ते मणिपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। जहां दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिनमें से महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था। इस घटना से देशवासियों में गुस्सा था। खुद पीएम मोदी ने इस मामले पर बयान दिया था।  अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस का कहना है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

फर्जी खबर फैलाने पर पुलिस सख्त

राज्य पुलिस का कहना है, घटनाओं से संबंधित फर्जी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बीते दिनों म्यांमार में हुई हिंसा का एक वीडियो मणिपुर का बताकर वायरल किया गया था जिसपर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर जी है। साथ ही पुलिस प्रशासन का कहना है। राज्य में शांति कायम करने और कानून व्यवस्था में खलल डालने पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें- Manipur Video मामले में 7वां आरोप गिरफ्तार, जानें मणिपुर हिंसा को लेकर क्यों मचा है बवाल?

ये भी पढ़ें- मणिपुर की 'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला ने बताई हिंसा की वजह, संघर्ष रोकने के उपायों पर भी की बात