सार
मणिपुर में महिलाओं के साथ गैंगरेप और फिर उन्हें नंगा घुमाने के मामले में 7वीं गिरफ्तारी हुई है। इस आरोपी को मणिपुर के थौबल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Manipur Video. मणिपुर में दो महिलाओं के साथ गैंगरेप और उनका नैकेड परेड कराने के मामले में 7वें आरोप को गिरफ्तार किया गया गया है। कुछ दिन पहले ही एक ऐसा वी़डियो वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाओं को लोगों की भीड़ द्वारा नग्न परेड कराया जा रहा है। इस मामले में यह भी आरोप है कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में भूचाल आ गया, जिसने भी इस वीडियो को देखा, सबसे एक स्वर में इसकी भर्त्सना की। पीएम मोदी ने बयान जारी किया था, उसके बाद से ही ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
आदिवासी महिलाओं के साथ गैंगरेप का आरोप
एक आदिवासी संगठन का आरोप है कि महिलाओं के साथ गैंपरेप भी किया गया। इस घटना के सामने आने के बाद समूह की तरह से विरोध प्रदर्शन भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 4 मई 2023 की है। राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 35 किलोमीटर दूर महिलाओं के साथ यह अत्याचार किया गया। इस मामले में पहली एफआईआर कांगपोपकी जिले में दर्ज की गई है। जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो पहली गिरफ्तारी 20 जुलाई को हुई। बाद में और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को 19 वर्षीय 5वें आरोपी को पुलिस ने पकड़ा जबकि 6ठां आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि वीडियो जारी होने के दूसरे दिन से ही गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
मणिपुर मामले को लेकर संसद में गतिरोध
संसद के माॉनसून सत्र का तीन दिन इसी मामले की भेंट चढ़ गया है। विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जबकि बीजेपी के नेता विपक्ष पर आरोप लगा रही है। सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पीएम को सदन में आकर बयान देना चाहिए। हम उस बयान पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। आप बाहर बोल रहे हैं लेकिन अंदर नहीं, यह संसद का अपमान है जबकि यह गंभीर मामला है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी नेताओं पर बहस से भागने का आरोप लगाया और अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाया। कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें मणिपुर की दो आदिवासी महिलाओं को नग्न परेड कराते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें
'India For Manipur' स्लोगन के साथ रात भर विपक्षी सांसदों का धरना-प्रदर्शन, गरमाई राजनीति