सार

स्पेन में अपराध का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिल न चुकाने के लिए हार्ट अटैक का बहाना बनाता था। 20 रेस्टोरेंट में ऐसे करने के बाद एक बार वह फंस गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

वायरल डेस्क। स्पेन में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिल का पेमेंट करने से बचने के अजीबोगरीब बहाना बनाया। इस व्यक्ति ने रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हार्ट अटैक आने का बहाना ताकि उसे बिल न चुकाना पड़े। ऐसा करके वह बिना बिल चुकाए ही फ्री का खाना खाता था। 

20 रेस्टोरेंट में खाने के बाद बहाना हार्ट अटैक का बहाना
ऐसा उसने करीब 20 रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिल का भुगतान करने से बचने के लिए किया था। लेकिन उसका दिल का दौरा पड़ने वाला नाटक ज्यादा दिन नहीं चल सका और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। खास बात ये है कि उस व्यक्ति की तस्वीर को ब्लैंका क्षेत्र के रेस्टोरेंट में चेतावनी के तौर पर भी प्रसारित किया गया है।

उस व्यक्ति ने 20 से अधिक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ऐसी ही हार्ट अटैक का नाटक कर धोखाधड़ी की थी। हालांकि वह पिछले महीने पकड़ा गया है। जब वह 37 डॉलर के बिल का भुगतान करने से बचने की कोशिश में बहाना बना रहा था।

पढ़ें Shocking News: मुंबई के बांद्र फ्लाईओवर पर फंदे से लटकर युवक ने दी जान, वीडियो वायरल

छाती पकड़कर हार्ट अटैक का बहाना करता था
उनका 'मोडस ऑपरेंडी' काफी सरल था। वह भोजनालयों में भोजन और पेय का ऑर्डर देता था और खाने के बाद जब उसे बिल दिखाया जाता था तो वह नाटक करते हुए अपनी छाती पकड़कर फर्श पर गिरकर बेहोश होने का नाटक कर दिल का दौरा पड़ने का बहाना बनाता था। एकदिन एक रेस्टोरेंट के मालिक ने उसे बहाना बनाते पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया।

हार्ट अटैक का नाटक शुरू होने पर एंबुलेंस की जगह आई पुलिस
उस व्यक्ति ने एम्बुलेंस के लिए फोन करने को कहा लेकिन आ गई पुलिस की गाड़ी। आरोपी के नाटक का भंडा फूट गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।