'स्टोन कीज़' बैंड ने अहमदाबाद-लखनऊ ट्रेन में अचानक परफॉर्म कर सफर को एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल दिया। इस जोरदार परफॉर्मेंस ने यात्रियों के लिए माहौल खुशनुमा बना दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब ट्रेन के अंदर से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आम ट्रेन का सफ़र एक छोटे-मोटे म्यूजिक कॉन्सर्ट में बदल गया. इंडियन बैंड 'स्टोन कीज़' (Stone Keys) ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट में बताया गया है कि यह घटना अहमदाबाद से लखनऊ की यात्रा के दौरान हुई.
वीडियो शेयर करते हुए, स्टोन कीज़ ने बताया कि कैसे एक आम सफ़र अचानक एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल गया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से लखनऊ जाते समय, उन्होंने बिना किसी तैयारी के ट्रेन में परफॉर्म किया और इसके बाद वहां का माहौल खुशनुमा हो गया. वीडियो को 'हाँ, हमने ट्रेन में सचमुच एक माहौल बना दिया' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
वीडियो में लोग बैंड के संगीत का मज़ा लेते दिख रहे हैं. कई लोग इसे अपने फोन में रिकॉर्ड भी कर रहे हैं. कुछ लोग तो साथ में गाते हुए भी नज़र आ रहे हैं. खैर, यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर छा गया. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. ज़्यादातर लोगों ने कमेंट किया है कि वीडियो और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'संगीत एक ऐसी भाषा है जो सबको एक साथ जोड़ती है.' वहीं कुछ और लोगों का कहना है कि ट्रेन में मौजूद लोगों के लिए यह सफ़र वाकई एक अलग अनुभव रहा होगा।
