सार
वायरल न्यूज । रेलवे ट्रेक पर गाड़ी दौड़ान के लिए खास तरह के पहिए होना जरुरी हैं, जो ठीक से पांतों पर ग्रिप बना सकें। लेकिन सोचिए अगर सड़क पर चलने वाले वाहन को रेल पटरियों पर दौड़ा दिया जाए तो क्या होगा। दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरुरत ही नहीं है, इस खबर में शेयर किए जा रहे वीडियो को देखकर आपकी सभी शंकाओं का हल मिल जाएगा।
बिना किसी मॉडिफिकेशन के रेल पटरियों पर दौड़ाई जेसीबी
@vishvguru0 एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को देखकर आपको हैरानी हो सकती है। दरअसल इसमें एक ब्राडगेज का रेलवे ट्रेक दिखाई दे रहा है। वहीं दूर से इस पर एक वाहन आता दिखा रहा है, जैसे ही वो कैमरे की जद में आता है, ये पता लग जाता है कि ये एक जेसीबी मशीन है। मन में सबसे पहले सवाल उठता है कि तोड़फोड़़ करने वाला ये व्हीकल रेल पटरियों पर कैसे आया। वहीं बिना किसी बदलाव के ये लोहे की संकरी पांतों पर कैसे दौड़ सकता है। अब इन दोनों सवालों का जवाब या तो जेसीबी का ड्राइवर दे सकता है, या वीडियो शूट करने वाला। हम और आप तो बस आश्चर्य कर सकते हैं कि ऐसा भी संभव है।
बहुत हैवी ड्राइवर है भाई
वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं, एक शख्स ने बड़ा आश्चर्य जताया कि रबर के पहिओं को कैसे रेलवे ट्रेक पर दौड़ाया जा सकता है। वहीं दूसरे शख्स ने ड्राइवर की तारीफ की है। एक नेटीजन्स ने लिखा- ये एकदम नया लॉन्च हुआ है। वीडियो कहां का है, क्या ऐसा करने के पहले रेलवे से परमिशन ली गई थी। यदि इस ट्रेक पर अचानक से ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वीडिय भले ही वायरल हो रहा है, लेकिन रेलवे सार्वजनिक संपत्ति है, इसका इस्तेमाल केवल जनहित के कामों में ही होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
लंग्स के अंदर कॉकरोच ने बसा रखी थी पूरी फैमिली ! ऐसे हुई पहचान, चौंके डॉक्टर