सार

हैदराबाद की एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात 15 फरवरी को हुई। इसमें तीन लोग दुकान में आए और चाकु की नोक पर गहने चोरी किए। इसके बाद ये लोग फरार हो गए। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई। इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वायरल डेस्क. हैदराबाद की एक ज्वेलरी शॉप का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें तीन लोगों को चाकू की नोक पर पर लूट करते हुए देख सकते है। यह घटना बुधवार (15 फरवरी) के दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में क्या है

फुटेज में दिख रहा है  कि टोपी और मास्क पहने शख्स दुकान के अंदर जाता है। इसके बाद कुछ गहने देखता हैं। जैसे ही दुकानदार ने उसे गहने दिखाए, टोपी पहने एक और शख्स भी दुकान में पंहुचा और दुकानदार को चाकू दिखाकर लूट करने लगा। इसके बाद तीसरा शख्स हेलमेट पहने भी दुकान में आया। इसके बाद चाकु लिए शख्स ने काउंटर पर चढ़कर दुकानदार पर हमला कर दिया। इसके बाद दुकानदार फर्श पर लेट गया। और तीसरे चोर ने एक थैले में गहनो के बॉक्स इकट्ठा करने लगा। इसमें पहले आया शख्स ने लूट में न तो मदद कर रहा था, न ही इसे रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन आखिर में इनके साथ भाग गया।

देखें वीडियो

 

पुलिस कर रही कार्रवाई

चाकू लगने से घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान के आसपास कम आवाजाही हो ऐसा समय तय किया, जिससे चोरी में आसानी हो। इन्होंने कहा कि जल्द ही चोरो को गिरफ्तार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें…

माइक्रोसॉफ्ट के एम्पलॉइज को मिलती हैं ये सुविधा, इंस्टाग्राम पर Reel Viral

एल्विश यादव का शख्स को थप्पड़ जड़ने का Video Viral, बोले- मां की गाली दी तो…