सार
वायरल न्यूज, kamala harris us election nacho nacho song viral US election campaign । अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन का कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहीं अमेरिका में जैसे-जैसे इलेक्शन डेट नजदीक आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के सपोर्टस अपने नेता को प्रमोट करने के हर जुगत लगा रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से प्रेसीडेंट पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस मतदाताओं को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। वहीं उनकी पार्टी ने अपने नेता के सपोर्ट में RRR' मूवी के ग्लोबल हिट ट्रैक 'नाटू-नाटू' का रीक्रिएटेड वर्जन नाचो- नाचो लॉन्च किया है। ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कमला हैरिस ने चुनाव के लिए लगाया एडी चोटी का जोर
अमेरिका में आगामी चुनाव में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। जो अमेरिका चुनाव में किसी के पक्ष में पलड़ा झुका सकते हैं। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप हो या कमला हैरिस दोनों ही भारतीयों को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिशों में लगे हुए हैं।
कमला हैरिस के सपोर्ट में रिक्रिएट किया नाटू नाटू सॉन्ग
Ajay Jain Bhutoria ( @ajainb ) के एक्स अकाउंट पर वायरल क्लिप में कमला हैरिस को डिफरेंट लुक में देखा जा सकता है। वहीं उन्हें इलेक्शन कैंपेन करते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप बैकग्राउंड में आऱआरआर का सुपरहिट सॉन्ग नाटू- नाटू का रिक्रेएटेड वर्जन सुना जा सकता है। इसमें कमला हैरिस को इलेक्शन में सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ : स्कूल में छात्राओं की बर्थडे की रंगीन पार्टी, दारू में डूबी लड़कियां