सार
केरल की ज्वेलरी कंपनी एसडब्ल्यूए ने एक डायमंड रिंग बनाई है, जिसने रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल, इस रिंग में दस, बीस, पचास या सौ नहीं बल्कि, 24 हजार 679 हीरे जड़े हैं। इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ है।
मलप्पुरम। भारत में एक ज्वेलरी कंपनी ने हीरे की ऐसा नायाब अंगूठी बनाई है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना पड़ा। इस छोटी सी अंगूठी जिसे टच ऑफ एमी नाम दिया गया है, 24 हजार 679 हीरे जड़े गए हैं। यह अद्भुत कारनामा केरल की कंपनी एसडब्ल्यूए ने अंजाम दिया है और इसे बनाने वाली हैं रिजिशा टीवी। उन्होंने यह अंगूठी 90 दिन में बनाई है।
रिजिशा की काबिलियत की तारीफ करते हुए एसडब्ल्यूए कंपनी प्रबंधन ने कहा, हमें खुशी है कि यह ऐसी अंगूठी हम बना सके और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा सके। यह रिकॉर्ड बेल्जियम की जगह केरल में बना। इस अंगूठी का नाम टच ऑफ एमी है।
पहले लगाए 12 हजार 638 हीरे, बाद में 12 हजार 41 और जोड़े
रिजिशा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से लाइफ स्टाइल एक्सेसरी डिजाइन में पीजी की डिग्री ली है। वह केरल के मल्लपुरम में ज्वेलरी कंपनी एसडब्ल्यूए में काम करती हैं। रिजिशा ने पहले इस अंगूठी में 12 हजार 638 हीरे लगाए गए थे, मगर बाद में लगा कि और भी हीरे लगाने की गुंजाइश है, जिसके बाद उन्होंने 12 हजार 41 और हीरे जड़े। इस तरह इस पिंक आयस्टर मशरुम से इंस्पायर्ड डायमंड रिंग में 24 हजार 679 हीरे जड़े गए।
रिजिशा ने बाद में हीरों की संख्या क्यों बढ़ाई
दरअसल, रिजिशा ने पहले 12 हजार 638 हीरे जड़कर अंगूठी तैयार की थी, मगर जब पता चला कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले से इस आंकड़े के साथ एक अंगूठी दर्ज है, तो उन्होंने इसे बढ़ाने का फैसला किया और तब 12 हजार 41 हीरे और जड़े। बता दें कि करीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रहने वाले ज्वेलरी डिजाइनर हर्षित बंसल ने 12 हजार 638 हीरे के साथ एक अंगूठी बनाई। इसका नाम द मैरीगोल्ड था और यह गेंदे के फूल के आकार की थी। द मैरीगोल्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले