सार
Angry king cobra video goes viral : कोबरा ( cobra ) घुंडी मारकर बैठा हुआ है। तकरीबन एक फीट सीधा खड़ा होकर इसने फन फैलाया हुआ है। इस दौरान ये सांप किसी को बहुत गुस्से में देख रहा है । जब वो सांस खींचता है तो उसी पूरी बॉडी फूल जाती है।
ट्रेंडिंग डेस्क, Angry king cobra video goes viral : सांप को साक्षात काल की उपाधि दी गई है। सपने में भी सांप दिख जाए तो ज्योतिषी इसे भविष्य का संकट बताते हैं। वहीं यदि किंग कोबरा किसी को दिख तो वो एक बार भगवान शिव का ध्यान जरुर कर लेता है। वहीं यदि कोबरा पूरा फन फैलाए गुस्से में तेज सांसें भरने लगे तो फिर वहां से कलटी (दूर) होना जाना चाहिए ।
सांस भरते ही हो जाता है भीमकाय
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक किंग कोबरा घुंडी मारकर बैठा हुआ है। तकरीबन एक फीट सीधा खड़ा होकर इसने फन फैलाया हुआ है। इस दौरान ये सांप किसी को बहुत गुस्से में देख रहा है ।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो जब सांस खींचता है तो उसी पूरी बॉडी फूल जाती है। वहीं सांस छोड़ने पर वह नॉर्मल हो जाता है।
नागिन का बदला है मशहूर
सांप की प्रवृत्ति होती है कि वह जब अपनी जान पर खतरा देखता है तभी इंसानों पर अटैक करता है। हालांकि नागिन के किस्से इस मामले को थोड़ा पेचीदा बना देते हैं। नागिन के बारे में कहा जाता है कि वह नाग की हत्या का बदला हर सूरत में लेती है, जहां उसे किसी न छेड़ा हो या नहीं, पर यदि उसके साथी को किसी ने मौत के घाट उतारा है तो वह उस शख्स को कतई नहीं बख्शती है। नाग-नागिन के अटूट प्रेम पर कई भाषाओं में फिल्म बन चुकी हैं ।
आईएफएस अधिकारी का ट्वीट हुआ वायरल
कोबरा सांप का ये प्राणायाम जैसी सांसे भरने वाला वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ( IFS officer Susanta Nanda) ने रिट्वीट किया है। नंदा से पहले इस किंग कोबरा के वीडियो को मेघना गिरीश ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। नंदा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या ये कोबरा प्राणायाम कर रहा है। इस वीडियो व्यूज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं ।
ये भी पढ़ें-
Labour day 2022: अपराध, लेकिन फिर इस तरह बच्चों से मजदूरी करवाते है लोग, देखें चाइल्ड लेबर की 10
गजब दिमाग ! युवती की कमाई का जरिया आपको कर देगा हैरान, करती है करोड़ों के वारे-न्यारे
56 वर्षीय विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा, ड्राइवर ने कही ऐसी बात की कर लिया पढ़ने का फैसला, नियमों का
कबाड़ से बना दी फॉर्मूला रेसिंग कार, स्पीड देखकर चौंक गए Anand Mahindra, अब दूधवाले की चमकेगी