सार

कोलकाता के सीपी सौमेन मित्रा ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर सरप्राइज दिया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एक वायलिन गिफ्ट किया। इतना ही नहीं शहर की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने उन्हें आर्थिक मदद भी की। 

कोलकाता. सोशल मीडिया पर भगवान माली नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वायलिन पर बॉलीवुड गानों को गा रहा था। उसके  'अजीब दास्तान है ये', 'दीवाना हुआ बादल' जैसे गानों पर वायलिन बजाया। वीडियो देख लोगों ने खूब तारीफ की। अब कोलकाता पुलिस ने उसे एक गिफ्ट दिया। 

कोलकाता के सीपी सौमेन मित्रा ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर सरप्राइज दिया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें एक वायलिन गिफ्ट किया। इतना ही नहीं शहर की कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने उन्हें आर्थिक मदद भी की। 

ये तस्वीरें कोलकाता पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गईं।

ट्वीट में लिखा गया, मिस्टर भगवान माली से मिलिए, जो बहुत ही प्रतिभाशाली संगीतकार हैं। कुछ हफ्ते पहले सड़कों पर उनका वायलिन बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पिछले हफ्ते उन्हें हमारी कम्युनिटी पुलिसिंग विंग ने आर्थिक सहायता की। 

 

पुलिस की ये पहल देखकर एक यूजर ने लिखा, कोलकाता पुलिस का मानवीय चेहरा देखकर अच्छा लगा! मेरा सलाम। कई अन्य लोग भी थे जो उन्हें कुछ पैसे देना चाहते थे। 

 

गुजरात के रहने वाले हैं माली

माली मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। वह दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में होटलों में काम करते थे। महामारी में नौकरी और सारी कमाई खत्म हो गई। उनकी पत्नी और उन्हें सड़कों पर रहना पड़ा, जहां उन्होंने गुजारा करने के लिए संगीत बजाना शुरू किया।