सार

पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। शुक्रवार की सुबह उसे हिरासत में ले लिया गया। 

बेंगलुरू. अभी तक तो आपने ब्रेकअप के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि ब्रेकअप के बाद ब्वॉयफ्रेंड को इतना गुस्सा आया हो कि वह एक या दो नहीं बल्कि सात गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाले। ऐसी घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ब्वॉयफ्रेंड ने क्यों तोड़ी गाड़ियां?
वारदात गुरुवार रात 1.30 से 1.45 बजे के बीच की है। आरोपी की पहचान 26 साल के सतीश के रूप में हुई। उसने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने से परेशान और निराश था, जिसके कारण वह गुरुवार देर रात डीसीपी वेस्ट जोन बेंगलुरु में कारों में तोड़-फोड़ करने लगा।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। शुक्रवार की सुबह उसे हिरासत में ले लिया गया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना कि उसने ही कारों में तोड़फोड़ की, क्योंकि एक दिन पहले उसका अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था। ब्रेकअप के बाद उसका दिल टूट गया था और वह उदास था।

मार्च में भी हुई ऐसी ही घटना
ऐसी ही घटना इस साल मार्च में भी हुई थी। जहां नशे की हालत में दो लड़कों ने साउथ बेंगलुरु में एक 20 साल के छात्र की कथित तौर पर पिटाई की और कारों और मोटरसाइकिलों सहित लगभग 15 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। एक दिन बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।