सार
सोशल मीडिया पर कई सारे ट्रेंडिंग वाडियो वायरल होते है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं ऐसे वीडियो की जिसमें बेंगलुरु में हेल्मेट चेकिंग के दौरान एक युवक ट्रैफिक पुलिस को दांत ही काट लेता है। वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ट्रेंडिंग न्यूज। दोस्तों दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट किताना आवश्यक है ये बताने की जरूरत नहीं लेकिन इसके बाद भी काफी सारे लोग बिना हेलमेट के ही बाइक-स्कूटर चलाते दिखते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस से ही भिड़ जाते हैं, यानी चोरी-ऊपर से सीनाजोरी। बेंगलुरु से ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बिना हेलमेट पकड़े जाने पर पुलिस से भिड़ गया और फिर पुलिसकर्मी को दांत काट लेता है।
बिना हेलमेट बाइकसवार को पुलिस ने रोका
बेंगलुरू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक को रोक ली है। युवक ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस ने रोका तो वह उनसे ही उलझ पड़ा। पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो वह वहां से जाने की कोशिश करने लगा। वीडियो में पुलिस के साथ उसकी नोकझोंक भी दिखाई दी गई है।
पढ़ें कोर्ट रूम में ही नाराज पत्नी ने पति पर बरसाए थप्पड़ पर थप्पड़, video viral
ट्रैफिक पुलिस की उंगली में दांत काट लिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ट्रैफिक पुलिस से बचकर जाने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिसकर्मी ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली तो वह उसे छीनने लगा। इस दौरान युवक पुलिस कर्मी की उंगली को ही दांत से काटने लगा। ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। हालांकि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में युवक की पुलिस के साथ अभद्रता और गलती होने पर भी रौब झाड़ने का यूजर्स ने कमेंट कर विरोध जताया है। कुछ ने युवक पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है तो किसी सरकार पर निशाना साधा है।
देखें वीडियो