सार
वीडियो बनाना भारी पड़ गया। चीखते-चिल्लाते युवक का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
रील्स और शॉर्ट्स का ज़माना है। कुछ रील्स और शॉर्ट्स देखकर तो यही लगता है कि मानव बुद्धि और समझ का कोई मोल ही नहीं रहा। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कहीं मोबाइल पर रील्स देख रहे लोगों के सामने अपनी 'अद्भुत शक्ति' दिखाने के लिए एक युवक ने जो कोशिश की, उसका नतीजा बहुत बुरा हुआ। एक सामान्य ट्रैक्टर का वज़न लगभग पाँच टन होता है। ऐसे ही एक ट्रैक्टर के टायर पर पैर रखकर उसे उठाने की कोशिश (लेग प्रेस) कर रहा था युवक। लेकिन, उसका ये कारनामा उस पर ही भारी पड़ गया। पैर पीछे की ओर मुड़ गया और फिर टूट गया। चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ट्रैक्टर के टायर के पास बैठकर पैर से टायर उठाने की कोशिश में पैर मुड़ने के बाद हड्डियां टूटने की आवाज़ वीडियो में सुनाई देती है। इसके बाद युवक चिल्लाने लगता है। डेथ पॉजिटिव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया था। हालांकि, वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। बल्कि, वॉल्वो एस 60 पोलस्टार गाड़ी के बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन, वीडियो देखने वाले सभी दर्शकों ने लेग प्रेस करते समय हादसे का शिकार हुए युवक के बारे में ही लिखा।
वीडियो पर आए ज़्यादातर कमेंट्स में लोगों ने कहा कि युवक को लेग प्रेस करना नहीं आता था। 'अब ये पहले जैसा कभी नहीं चल पाएगा।' एक दर्शक ने लिखा। 'अगर उसे लेग प्रेस करना नहीं आता था, तो उसे चोट नहीं लगती। लेग प्रेस करते समय घुटनों को पूरा मोड़ना नहीं चाहिए।' एक अन्य दर्शक ने लेग प्रेस करने का सही तरीका बताया। 'मज़ेदार बात यह है कि ट्रैक्टर उठाने में मदद कर रहा दूसरा व्यक्ति भाग गया।' एक अन्य कमेंट में लिखा गया था।