सार
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने ऐसे ही अनुभव साझा करने शुरू कर दिए। वहीं फोटो पोस्ट करने वाले अनिरुद्ध मित्तल ने अपने पोस्ट पर ब्रिटिश एयरवेज को भी टैग करते हुए जवाब मांगा।
वायरल डेस्क. अक्सर लोग फ्लाइट से सफर करते वक्त विंडो सीट लेना पसंद करते हैं। विंडो सीट से उड़ान के दौरान काफी खूबसूरत दृश्य दिखाई पड़ते हैं, इसी वजह से कई लोग इस सीट के लिए अतिरिक्त पैसे भी दिया करते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि विंडो सीट के लिए अतिरिक्त पैसे देने के बावजूद उसके साथ क्या हुआ।
ट्विटर पर शेयर किया फोटो
अनिरुद्ध मित्तल नाम के शख्स ने ट्विटर पर अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर करते वक्त उन्होंने विंडो सीट के लिए इस उम्मीद में अतिरिक्त पैसे चुकाए थे कि उन्हें लैंडिंग के वक्त हिथ्रो एयरपोर्ट की खूबसूरती देखने मिलेगी। पर विंडो सीट के नाम पर उन्हें मिला तो एक ब्लैंक स्पेस जो दो खिड़कियों के बीच होता है। इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अंग्रेजों की तो पुरानी आदत है बेवकूफ बनाना।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको विंडो चाहिए था, शायद ये प्लेन एप्प्ल ने बनाया है।'
कई लोगों को दे दी जाती हैं ऐसी सीटें
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने ऐसे ही अनुभव साझा करने शुरू कर दिए। वहीं फोटो पोस्ट करने वाले अनिरुद्ध मित्तल ने अपने पोस्ट पर ब्रिटिश एयरवेज को भी टैग करते हुए जवाब मांगा। फिलहाल उनके पोस्ट पर एयरलाइंस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
यह भी देखें : राजमा-चावल को लेकर इतनी मोहब्बत पहले नहीं देखी होगी, इस शख्स ने डिश के नाम का करवा लिया परमानेंट टैटू