सार

पंजाब के अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले पुलिस से ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई और बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने स्क्रीनशॉट रख लिया था और अब इसे वायरल कर रहे। 

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने एक ट्विटर यूजर को शानदार जवाब दिया है। इस यूजर ने दावा किया था कि एक शख्स ने उसकी सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने उस शख्स की पत्नी को आई लाईक यू का मेसेज भेजा था। वहीं, ट्विटर यूजर ने कहा कि अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है और डरा हुआ महसूस कर रहा है। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। 

हालांकि, कुछ घंटों के बाद इस यूजर ने ट्वीट को हटा दिया, लेकिन कुछ दूसरे यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट रख लिया था और अब यह वायरल हो रहा है। यूजर्स इंटरनेट पर इसके स्क्रीन शॉट को पोस्ट करते हुए दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। वहीं, युवक अब इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा, जबकि पंजाब पुलिस ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया है। 

सुशांत दत्त नाम के इस यूजर ने पुलिस को किए अपने ट्वीट, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया, में कहा, सर मैंने किसी को आई लाईक यू का मैसेज भेजा था। बीती रात उसका पति मेरे पास आया और बुरी तरह मेरी पिटाई की। मैंने उससे कहा भी कि मैं अपनी गलती मानता हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं। मगर वह मुझे पीटता रहा। अब मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। कृपया मेरी मदद करें। कृपया मेरा जीवन बचाइए। वे आज फिर मुझ पर हमला कर सकते हैं। इसके साथ ही सुशांत ने अमृतसर के संबंधित पुलिस स्टेशन हैशटैग किया है। 

 

बॉयो में लिखा परिचय- आरटीआई एक्टिविस्ट है सुशांत 
सुशांत दत्त के बॉयो के मुताबिक, वह सूचना का अधिकारी यानी आरटीआई कार्यकर्ता है। वहीं, पंजाब पुलिस ने ट्वीट में कहा, यह तय नहीं है कि आप एक महिला को अपने गैर जरूरी मैसेज के जरिए क्या कहना चाहते थे। हालांकि, यह भी सही है कि उनके पति को आकर आपको पीटना नहीं चाहिए था। उन्हें पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी। इसके बाद उचित धाराओं में केस दर्ज कर हम आपकी खातिरदारी करते। दोनों ही मामलों में अब कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ