मेघालय सीमा पर BSF, पुलिस और ग्रामीणों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर कई अवैध नागरिकों को पकड़ा, दलालों को भी हिरासत में लिया। अब सीमावर्ती इलाके सतर्क और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Bangladeshi Border Security Action Video: मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा से अक्सर बांग्लादेशी घुसपैठ होती है। अब इनके खिलाफ हो रही जोरदार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF), पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कई बांग्लादेशी नागरिकों को बस्ती से निकाला। ये सभी अवैध रूप से भारत में घुस आए थे, और बस्तियों में रह रहे थे। इस बार BSF के अलर्ट और जनता की अवेयरनेस ने घुसपैठियों के हर कोशिश को नाकाम किया है।
बांग्लादेशी धुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बीएसएफ के जवान ने बस्ती में धुसकर घुसपैठियों को बाहर निकाला। ये बांग्लादेशी नाम बदलकर रह रहे थे। हालांकि खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना एक्शन में आ गई। इसके बाद सेना के जवानों ने इन तमान घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें सैकड़ों लोगों बीच में से ढूढ निकाला। जब ये कार्रवाई की जारी रही थी, तो यहां सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी। हालांकि विरोध की परवाह किए बना सेना ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इन घुसपैठियों को सबक सिखाते हुए सैनिकों ने उन्हें खींचकर निकाला। वहीं कई लोग इसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन बीएसएफ ने अपनी कार्रवाई को जारी रखा।
ये भी पढ़ें-
दिव्यांग के लिए देवदूत बना पुलिककर्मी, अब वायरल हो रहा वीडियो
बीते 6 महीनों में तेज हुई घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई
इससे पहले 14-15 जुलाई 2025 की रात पश्चिम गारो हिल्स जिले में 26 बांग्लादेशी घुसपैठिए और 4 लोकल ब्रोकर को सेना ने पकड़ा था। इनके साथ कई युवतियां और युवा भी थे। इनके पास से अवैध घुसपैठ में इस्तेमाल वाहन, नकदी, पासपोर्ट, मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं। इससे पहले भी ईस्ट खासी हिल्स में नदी के रास्ते 3 बांग्वादेशियों घुसपैठियों को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें-
शराब पीकर धुत हुआ डॉग, फिर की ऐसी हरकतें, देखें वायरल वीडियो
इतना ही नहीं, अगस्त 2025 में दक्षिण-पश्चिम खासी हिल्स के ग्रामीणों ने आठ से नौ हथियारबंद बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसते देखा। BSF और स्थानीय पुलिस ने जंगल में बड़े स्तर पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था। कहीं-कहीं तो घुसपैठियों ने मुखबिरी करने वाले गांववालों पर हमला तक किया, हालांकि सुरक्षा बलों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी। जांच में पता चला था कि बारिश में टूटी बाड़ के जरिए घुसपैठ हुई थी, जिससे सीमा पर निगरानी और सख्त कर दी गई। इस कार्रवाई को सोशल मीडिया यूजर्स हाथों-हाथ लिया है। कई लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया कि पूरे देश में फैल चुके इन घुसपैठियों को चुनचुनकर बाहर निकाला जाए और इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
