सार
अजय चौहान नाम के यूजर ने लिखा, ‘लगता है चर्च के फादर ने मुर्गा छाप लड़ी में माचिस दिखा दी और यही लोग कहते है कि हिंदू धर्म के लोग अंधविश्वासी होते हैं।’
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर चमत्कार और कई धर्म गुरुओं के वीडियो अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। कई धर्म गुरुओं के चमत्कार सचमुच लोगों को अचरज में डाल देते हैं वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर ही लोग अंधविश्वास करार देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्म गुरु के छूते ही कई युवतियां पटाखे की लड़ी सी उछलने लगती हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक फादर कुछ युवतियों का पवित्र आत्मा से मिलन कराते हैं और फादर आत्मा की शक्ति को जैसे ही युवतियों के संपर्क में लाते हैं युवतियां जोर-जोर से चीख कर उछलने कूदने लग जाती हैं। हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते पर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने आड़े हाथ लिया है।
वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
अजय चौहान नाम के यूजर ने लिखा, ‘लगता है चर्च के फादर ने मुर्गा छाप लड़ी में माचिस दिखा दी और यही लोग कहते है कि हिंदू धर्म के लोग अंधविश्वासी होते है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आखिर ये क्या नौटंकी हैं?’ श्रीकृष्ण शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ‘ईसाई सम्प्रदाय में भी प्रायोजित अंधविश्वास की कमी नहीं है।’ देखें वायरल वीडियो…
नोट : हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
यह भी देखें : हाई राइज बिल्डिंग की खिड़की में गर्दन से फंसा मासूम, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो