सार
सोशल मीडिया(social media) पर कब कौन-सी तस्वीर, वीडियो या अन्य कोई पोस्ट वायरल हो जाए, कोई दावा नहीं कर सकता। कभी-कभी अच्छी पोस्ट को लोग Like या शेयर(like or share) नहीं करते, तो कभी-कभार इस जैसी फोटोज भी वायरल(viral) हो जाती हैं। अब इसमें क्या खास है?
डेस्क न्यूज. इस तस्वीर में ऐसा क्या है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है? सच कहें, तो कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि ऐसी तस्वीरें पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार ये वायरल है। सोशल मीडिया(social media) पर कब कौन-सी तस्वीर, वीडियो या अन्य कोई पोस्ट वायरल हो जाए, कोई दावा नहीं कर सकता। कभी-कभी अच्छी पोस्ट को लोग Like या शेयर(like or share) नहीं करते, तो कभी-कभार इस जैसी फोटोज भी वायरल(viral) हो जाती हैं। अब इसमें क्या खास है?
मुंबई की लोकल ट्रेन की है ये तस्वीर
मुंबई की लोकल को लाइफ लाइन कहते हैं। इसमें रोज लाखों लोग सफर करते हैं। इस दौरान अकसर मजेदार या शॉकिंग घटनाक्रम सामने आते रहते हैं। ये तस्वीर भी वायरल है। इसमें एक शख्स ट्रेन के लगेज रैक(luggage rack) पर बेफिक्र होकर लेटा है। इसी दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल से फोटो क्लिक की और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। तस्वीर को रेडिट पर शेयर किया गया। इसे लोगों ने मौज-मस्ती के तौर पर लिया और लाइक करने लगे। इस फोटो के नीचे कैप्शन लिखा गया-'झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ी जलन हो रही है।' हालांकि ऐसी तस्वीरें मुंबई की लोकल में आम हैं, लेकिन जब कोई इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करता है, तो लोग मजे के तौर पर लेते हैं। मुंबई में लोकल ट्रेनों में अकसर भारी भीड़ होती है। वहां पैर रखने की भी जगह नहीं बचती। माना जा रहा है कि जब इस शख्स को नीचे खड़े होने की जगह नहीं मिली होगी, तो ये ऊपर चढ़कर लेट गया होगा।
लोगों ने किए कमेंट्स
इस पोस्ट पर लोगों के कई कमेंट्स आए। एक ने लिखा-सस्ता स्लीपर कोच। हालांकि कइयों को यह तस्वीर पोस्ट करने की वजह समझ नहीं आई।
मैंने ऐसा करने के बारे में सोचा, लेकिन रुक गया, क्योंकि हम एक समाज में रहते हैं।
ये समाज हमें चेन से जीने नहीं देगा
मुंबई के आम लोगों के लिए यही उपलब्ध है
ठीक है, लेकिन वह वहां पहली बार में कैसे उठा?
मैं हमेशा सोचता था कि क्या मैं बचपन से ही वहां फिट हो सकता हूं। उसने ऐसा किया और मेरे पास आखिरकार इसका जवाब है।
यह भी पढ़ें
दुनिया का सबसे लंबा परिवार, मां सबसे छोटी 6 फुट 3 इंच की, बेटा उनसे भी एक फुट लंबा
आम आदमी ने खरीद ली सीएम के गाड़ी की नंबर प्लेट, 71 हजार की स्कूटर के लिए खर्च किए 15.44 लाख रुपए