आईपीएल (IPL) को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में बहुत उत्साह देखा जाता है। वहीं आईपीएल की नीलामी पर इस ट्रेंडिग में चल रही है। भारत सहित दुनियाभर के प्रशंसक ऑक्शन को विभिन्न विषयों से रिलेट करते हुए अपने कमेंट्स सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिये ये बहुत ही लुभावने और मजेदार कमेंट्स, Memes और Jokes.

ट्रेडिंग डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) से पहले मेगा नीलामी आज यानि 12 फरवरी और कल यानि 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित की गई है । इस नीलामी में शामिल पहले खिलाड़ियों की संख्या पहले 590 थी, लेकिन नीलामी शुरू होने से ठीक पहले इस सूची में 10 और खिलाड़ी जोड़ दिए गए हैं। इस तरह से अब कुल खिलाड़ियों की संख्या 600 हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों (377 भारतीय, 223 विदेशी) के समूह से खिलाड़ियों को चुनने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल (IPL) को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में बहुत उत्साह देखा जाता है। वहीं आईपीएल की नीलामी पर इस ट्रेंडिग में चल रही है। भारत सहित दुनियाभर के प्रशंसक ऑक्शन को विभिन्न विषयों से रिलेट करते हुए अपने कमेंट्स सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिये ये बहुत ही लुभावने और मजेदार कमेंट्स, Memes और Jokes.

मजेदार मीम्स की हुई बौछार-

कोलकाता नाइट राइडर्स ने खुद मजेदार ट्वीट किया है-

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022: नीलामी में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की जानकारी, किस प्लेयर का है कितना बेस प्राइस

आज यानि 12 फरवरी को हगडे है, इस पर एक कमेंट जमकर शेयर किया जा रहा है, इसमें प्रेमी-प्रेमिका की नोंकझोंक देखने को मिल रही है। देखिए ये अंदाज-

Scroll to load tweet…


यह भी पढ़ें:- IPL Nilami 2022: UEFA से करीब 3.5 गुना ज्‍यादा अमीर है भारत की Indian Premier League

पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर्स के लिए लगान फिल्म का शॉट किया गया उपयोग-

Scroll to load tweet…


यह भी पढ़ें:- IPL NILAMI 2022: KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा श्रेयस अय्यर, क्‍या कप्‍तान तलाश हुई खत्‍म

आर अश्विन और जॉस बटलर को बताया राम-रावण की जोड़ी-

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:- IPL Auction 2022 : आईपीएल नीलामी में पहली बार दिखी Shahrukh Khan की बेटी Suhana, बेटे आर्यन भी आए नजर

Scroll to load tweet…


Scroll to load tweet…


अभी एक दिन औऱ आईपीएल का ऑक्शन चलेगा, ऐसे ही कुछ और शानदार मीम्स देखने को मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:-जानें कौन हैं IPL 2022 के करोड़पति खिलाड़ी: श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, शिखर धवन की जेब में 8.25 c

दिल्‍ली और कोलकाता के बीच चली रोमांचक जंग

वहीं आईपीएल में श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्‍ली और कोलकाता के बीच काफी देर तच रोमांचक जंग देखनो को मिली है । एक बार तो ऐसा लग रहा था कि दिल्‍ली अपने पुराने ख‍िलाड़ी को किसी भी कीमत पर लेने को तैयार है। इसलिए 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस से यह जंग 12.25 करोड़ रुपए तक चली। जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी। वास्‍तव में दिल्‍ली के पास रि‍षभ पंत के रूप में कप्‍तान है। लेकिन कोलकाता कप्‍तान की तलाश कर रही थी। इसलिए कोलकाता के लिए श्रेयस को लेना काफी अहम था। इससे पहले श्रेयस अय्यर 7 करोड़ रुपए के साथ दिल्‍ली कैपिटल के पास थे, और रिषभ से पहले वो ही टीम के कप्‍तान भी थे।