हटके डेस्क: नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट सेवाओं पर लगाई रोक पर दायर याचिकाओं पर पिछले दिनों हुई सुनवाई पर अब फैसला सुनाया गया। जिसमें कोर्ट ने सरकार के निर्णय पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा है कि पूरे तरह से इंटरनेट की पाबंदी सख्त कदम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा 144 का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है, बेहद जरूरी हालात में ही इंटरनेट को बंद किया जा सकता है। SC ने कहा कि धारा 144 को अनंतकाल के लिए नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए जरूरी तर्क होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह तुरंत ई-बैंकिंग और ट्रेड सर्विस को शुरू करे। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। अगर है भी तो उसपर काफी तरह की बंदिशें लगाईं गई है। आज हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताने जा रहे हैं।