बूचड़खाने में कटने से पहले गर्भवती भैंस की आंख में आए आंसू, कसाई ने किया जबरदस्त काम

वीडियो में दिखाई दे रही भैंस को मीट के लिए काटा जाने वाला था। भैंस गर्भवती थी। पहले तो वो कसाई के पास जा ही नहीं रही थी। उसे जबरदस्ती खींचकर काटने के लिए लाया गया। 

Share this Video

चीन: सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन का एक बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो शान्ताउ शहर में बने एक बूचड़खाने में रिकॉर्ड किया गया। इस वीडियो को सबसे पहले यूट्यूब चैनल पियर वीडियो पर शेयर किया गया था। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही भैंस को काटा जाना था। भैंस गर्भवती थी। पहले तो वो कसाई के पास जा ही नहीं रही थी। उसे जबरदस्ती खींचकर ले जाया गया। लेकिन जैसे ही वो कसाई के पास पहुंची, वो घुटने पर बैठ गई, उसकी आंख में आंसू आ गए। ऐसा लग रहा था मानो वो अपने अजन्में बच्चे की जिंदगी के लिए भीख मांग रही हो। यह दृश्य देखकर कसाई ने दिल को छू लेने वाला काम किया। उसने भैंस की जान बक्श दी। अब भैंस को एक मंदिर में रखा गया है, जहां जल्द ही वो बच्चे को जन्म देगी। इस मार्मिक सीन को वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडयो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Related Video