अरुणिमा सिन्हा दुनिया की वह पहली अपंग महिला हैं, जिन्होंने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विन्सन पर चढ़ कर विजय पताका फहराने में सफलता पाई। इसके पहले साल 2013 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में भी सफलता पाई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली अरुणिमा साल 2011 में पद्मावती ट्रेन से सफर कर रही थीं। ट्रेन में चेन स्नेचर्स से वह अकेली भिड़ गईं। बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। इस घटना के बाद ही उन्होंने पर्वतारोहण में करियर बनाने का फैसला किया। अरुणिमा की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।