हटके डेस्क: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हमारे देश में ऐसी प्रतिभाएं छिपी हैं, जो किसी को भी हैरत में डाल देती है। ऐसी ही एक प्रतिभा की इन दिनों देश में काफी चर्चा हो रही है। वो हैं गुजरात के रहने वाले डॉ बिनिश देसाई। 27 साल के बिनिश को भारत का रिसाइकिल मैन भी कहा जाता है। वो देश में कचरों से जमा मास्क और पीपीई किट से ईंटें बना रहे हैं। जी हां, जिस मास्क और पीपीई किट को हम इस्तेमाल के बाद फेंक देते हैं, उनसे ये ईंटें बना रहे हैं। ईंटों की क्वालिटी भी काफी अच्छी है। ये फायर प्रूफ और काफी मजबूत हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे इन मास्क और ग्लव्स से बनाई जा रही है ईंटें...