हटके डेस्क: घर में छोटे बच्चे हो, तो माता-पिता की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, तो बड़ा हादसा हो जाता है। छोटे बच्चों को अकेला छोड़ना कभी भी अक्लमंदी का काम नहीं होता। फिर भी अगर हादसे होने होते हैं, तो उनपर किसी का बस नहीं चल पाता। आए दिन ऐसे कई हादसे सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक मां ने अपने बेटे के साथ कुछ साल पहले हुई घटना को शेयर किया। उस समय बेटे की उम्र दो साल थी। महिला का बेटा कमरे में अपने अंकल के साथ खेल रहा था। लेकिन तभी खेलते हुए वो बिस्तर से नीचे गिर गया। कमरे से बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ते हुए कमरे में आई। वहां उसने जो देखा, उसके बाद उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। खुद को किसी तरह संभाल कर महिला बेटे को अस्पताल ले कर पहुंची। वहां डॉक्टर्स सहित सभी मेडिकल टीम बच्चे को देख घबरा गई। दरअसल, बच्चे के सिर के अंदर पावर प्लग धंस गया था। उसे निकालने में टीम की हालत खराब हो गई....