हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे दुनिया भर में अब तक 217, 555 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इससे 3,126,806 लोग संक्रमित हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 92,584 लोग संक्रमित हैं। इससे वहां 5,877 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, किसी ने वहां अफवाह उड़ा दी कि मेथेनॉल पीने से कोरोना वायरस का इन्फेक्शन नहीं होता है। इसके बाद बड़ी संख्या में वहां के लोगों ने मेथेनॉल पी लिया। मेथेनॉल जहरीला होता है। मेथेनॉल पीने से वहां करीब 700 लोगों की मौत हो गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार होसैन हसैनियन का कहना है कि जहरीली शराब पीने से करीब 200 लोगों की मौत हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। ईरान के राष्ट्रीय प्राधिकरण ने कहा है कि जहरीली शराब पीने से 20 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच 728 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान स्टेट टीवी ने ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि जहरीली मेथेनॉल पीने से 525 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि कुल 5011 लोगों ने मेथेनॉल पी लिया था। ईरान में शराब की कुल 40 फैक्ट्रियां हैं, लेकिन अभी वहां सिर्फ सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं। देखें, ईरान से कोरोनावायरस से जुड़ी तस्वीरें।