कोरोना का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है। यूरोप के इटली, स्पेन और दूसरे देशों के बाद इसने अमेरिका को अपने शिकंजे में ले लिया है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 293,481 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7,896 लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कोरोना का सबसे घातक असर बुजुर्गों और बच्चों पर होता है। लेकिन अमेरिका के टेनेसी स्टेट में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत ली है, जबकि यह बच्चा पहले से ही फेफड़े की गंभीर बीमारी सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीड़ित था। अब लोग इस बच्चे को हीरो बता रहे हैं। इस बच्चे का नाम जोसेफ बोसैन है।
जोसेफ की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर जानकारी दी कि 19 मार्च को पता चला कि वह कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गया है। शुरू में उसे खांसी और जुकाम की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसे क्लार्क्सविले के मोनरो कैरल जूनियर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां जांच में पता चला कि उसे कोरोना का संक्रमण है। फिर उसी अस्पताल में उसका इलाज शुरू हुआ।
19 मार्च को ही उसकी मां सबरीना ने फेसबुक पर एक पोस्ट में अपने बच्चे के बारे में यह जानकारी दी और सबसे दुआ मांगी। इलाज के बाद जोसेफ ठीक हो गया, लेकिन उसे दो सप्ताह तक घर में ही आइसोलेशन में रखा गया। अब जोसेफ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों ने उपहार भेजे हैं। लोग उसे कोरना वॉरियर बता रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।