कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब-करीब सभी देशों में फैल गया है। इससे सिर्फ अंटार्कटिका ही बचा हुआ है, जहां आबादी नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला दिसंबर, 2019 के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान में आया था। वुहान सेंट्रल चीन के हुबेई प्रोविन्स का शहर है, जहां की आबादी करीब 1 करोड़,10 लाख है। कहा गया कि कोरोना वायरस वुहान के सी-फूड मार्केट से फैला। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महामारी घोषित कर दिया है। इसे लेकर ज्यादातर देशों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। कोरोना के लक्षण शुरुआत में मामूली सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं, पर बाद में यह गंभीर रूप ले लेता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को यह वायरस जल्दी चपेट में ले लेता है। कोरोना से अब तक पूरी दुनिया में करीब 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना का कहर सबसे ज्यादा इटली पर बरपा है, वहीं अमेरिका में भी यह बड़ा खतरा बन कर सामने आया है। तस्वीरों में देखें कोरोना ने लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित किया है।