दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूरोप में इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं, इंग्लैंड और दूसरे देशों में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है। इसी बीच, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इन्टेंसिव केयर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर हग मॉन्टगोमरी का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से होता है। चैनल 4 को दिए एक इंटरव्यू में डॉक्टर मॉन्टगोमरी ने कहा कि कोरोना का वायरस एक आदमी से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति 59,000 लोगों को संक्रमित कर सकता है। यही वजह है कि इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं। डॉक्टर मॉन्टगोमरी ने कहा कि इस वायरस के इतनी तेजी से फैलने की वजह से ही लोगों को घर में रहने को कहा जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति अपनाई जा रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,000 मामले सामने आए हैं, जिनमें 422 लोगों की मौत हो गई है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन में कोरोना से होने वाली मौतों में छह गुना वृद्धि हुई है। इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिग की नीति पर पूरी तरह अमल नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर मॉन्टगोमरी का कहना है कि अगर लोगों ने खुद को आइसोलेट नहीं किया तो इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। तस्वीरों में देखें कोरोना के भयानक रूप लेने के बावजूद लोग बाहर निकलने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।