चीन के हुबेई प्रोविन्स के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में एक महामारी के रूप में फैल चुका है। सैकड़ों देश इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। इससे करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग संक्रमण के शिकार हैं। दुनिया के कई देशों ने इसे लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है और लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है। यूरोप के ज्यादातर देश इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं, वहीं अमेरिका में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। इस पर नियंत्रण के लिए बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं, वहीं ईरान में हर दिन इससे 100 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। यूरोप में इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने गाइडलाइन जारी की है। इस वायरस के फैलने के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने स्टाफ को घर से ही काम करने की सुविधा मुहैया कराई है, क्योंकि यह वायरस लोगों के संपर्क में आने से फैलता है। ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं। इस वजह से दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में जहां हर समय चहल-पहल और भीड़भाड़ रहती थी, वहां सन्नाटा फैला नजर आता है। तस्वीरों में देखें, कोरोना के असर से दुनिया के बड़े शहरों में क्या हाल हो गया है।