नई दिल्ली. मां एक योद्धा होती है अपने बच्चों को पालने और उनके लिए खुशियां जुटाने के लिए वो हर मुश्किल से सामना करती है। ऐसी ही एक सिंगल मदर है जो बेटी को पालने सड़क पर खाना बेचने लग गई। अपने हाथों से खाना बनाकर वो दूसरों का पेट भरती है बदले में उसे चंद पैसे मिल जाते हैं। उसके पास कोई ठेला, होटल या बड़ी दुकान नहीं है वो अपने स्कूटर पर भी बर्तन चूल्हा रखकर अपनी इसे चला रही है। ये हैं दिल्ली के पीरागढ़ी की सरिता कश्यप जो स्कूटी पर राजमा चावल वाली के नाम से फेमस हैं। आइए जानते हैं उनके संघर्ष की पूरी कहानी....