इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री फंसे। दिल्ली में एक यात्री ने गुस्से में कपड़े उतारने की धमकी दी। कंपनी 5-15 दिसंबर की रद्द उड़ानों का पूरा पैसा वापस करेगी।
IndiGo Flight Cancellation News (नई दिल्ली): इंडिगो फ्लाइट्स के देशव्यापी संकट के बीच, दिल्ली एयरपोर्ट के टिकट काउंटर पर एक यात्री का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह विरोध में अपने कपड़े उतारने की धमकी दे रहा है। बहुत गुस्से में दिख रहे यात्री ने अपनी शर्ट उतारकर फेंक दी और अधिकारियों से बार-बार कहता रहा, 'मैं अपने सारे कपड़े उतार दूंगा', जैसा कि वीडियो में साफ दिख रहा है। देश के सबसे बड़े हवाई संकट की वजह बने इंडिगो की इस गड़बड़ी पर चौतरफा विरोध हो रहा है। यह घटना उस दिन हुई जब हजारों यात्री फंसे हुए थे। इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट से आधी रात तक उड़ान भरने वाली सभी घरेलू फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था।
कंपनी ने कहा- पूरा पैसा वापस करेंगे
इंडिगो ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 5 से 15 दिसंबर के बीच रद्द हुई सभी फ्लाइट्स का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। एयरलाइन ने बताया कि जिस तरीके से टिकट के लिए पेमेंट किया गया था, उसी में पैसा अपने आप प्रोसेस हो जाएगा। एयरलाइन ने 'X' पर एक पोस्ट में बताया कि इस दौरान टिकट कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने पर लगने वाली पूरी फीस माफ कर दी गई है। यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए हजारों होटल के कमरे, जमीनी ट्रांसपोर्ट और एयरपोर्ट पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा, इंडिगो ने साफ किया कि जहां भी मुमकिन हो, सीनियर सिटिजन्स को लाउंज की सुविधा भी दी जा रही है। देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर भारी कन्फ्यूजन पैदा करने वाली इन रुकावटों के लिए इंडिगो ने यात्रियों से गहरा दुख जताया है।
संकट और गहराया, सिर्फ शुक्रवार को 750 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल
अकेले शुक्रवार को 750 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं। संकट शुरू होने के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। गुरुवार को 550 और बुधवार को 85 फ्लाइट्स रद्द हुई थीं। आज दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में सबसे ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। इससे सैकड़ों यात्री फंस गए और उनके ट्रैवल प्लान बिगड़ गए। अकेले राजधानी में ही एयरलाइन ने 235 उड़ानें रद्द कीं।
