सार

संघ के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर डॉ. कृष्ण गोपाल व आरएसएस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा, क्या RSS ने भी कांग्रेस जॉइन कर ली है?

ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान की बुरी हालत देखते हुए RSS ने सरकार को पड़ोसी धर्म निभाने की सलाह दे डाली, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आरएसएस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में ऐसी भुखमरी मची है, जिसे देखते हुए हमारा देश 10-20 टन गेहूं वहां भेज सकता है।

RSS को लेकर आ रहे ऐसे कमेंट्स

संघ का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर डॉ. कृष्ण गोपाल व आरएसएस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। डॉ. नारायण रूपाणी ने लिखा, ‘सांप को दूध पिलाने से विष ही बनेगा, अमृत नहीं।’

 

मुघल काल में भी हम ऐसे ही हारे

अजय चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि तुर्क-मुगल जब हिंदू राजाओं से युद्ध करते थे तो किले की राशन पानी की आपूर्ति के रास्ते बंद कर देते थे, परिणामस्वरूप हम कई युद्ध हारे। राजपूत राजाओं ने शाका किया और राजपूत महारानियाें ने जौहर। इस बात से सीखने की बजाए गांधी ने वही गलती दोहराई, अब संघ-भाजपा नए 'गांधी' बनकर सामने आए हैं।

 

प्रमोद कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘इसी प्रकार की मानसिकता का परिणाम है कि हम अपने देश के 3 टुकड़े करवा चुके हैं और अभी तक शांति से नहीं रह पा रहे....’

विनोद नाम के यूजर ने लिखा, लगता है RSS ने कांग्रेस जॉइन कर ली है।

 

श्रीकृष्ण शर्मा ने लिखा, ‘वे अगले 700 साल तक भी आपके नहीं होने वाले...पाकिस्तान बनने के बाद से ही भारत सरकार झुक-झुक कर पाकिस्तान की मदद करती रही है। वह हमेशा हमारे सैनिकों को यमलोक पंहुचाता रहा है। आतंकवादियों को भेज कर भारतमाता को लहूलुहान करता रहा है।’

 

यह भी पढ़ें : RSS को अनपढ़ कहने पर बुरे फंसे 'कुमार विश्वास', सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा - ‘कोई दीवाना नहीं, हर कोई पागल समझता है’

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…