उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैक पर एक यात्री घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। 

Horse Smoke Kedarnath Trek. क्या आपने कभी सुना है कि घोड़े भी सिगरेट में गांजा भरकर पीते हैं? नहीं सुना है तो अब इस पर विश्वास करना होगा क्योंकि केदारनाथ ट्रैक पर यात्री घोड़े को जबरन सिगरेट में गांजा पिलाने का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि अब रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

ट्वीटर यूजर ने शेयर किया घोड़े की स्मोकिंग का वीडियो

एक ट्वीटर यूजर ने घोड़े को स्मोकिंग कराने का यह वीडियो शेयर किया है। उसने लिखा कि उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैक पर कुछ लोग घोड़े को जबरन सिगरेट में गांजा भरकर पिलाते हैं। ट्वीटर यूजर ने यह वीडियो उत्तराखंड कॉप्स, देहरादून पुलिस, रूद्रप्रयाग पुलिस और आईपीएस अशोक कुमार के ट्वीटर हैंडल को टैग करते हुए शेयर किया। यूजर ने यह भी आग्रह किया कि इस अपराधी की पहचान होनी चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए।

Scroll to load tweet…

वीडियो क्लिप ने कैसे घोड़े को स्मोकिंग कराई जा रही

ट्वीटर यूजर हिमांशी मेहरान ने जो क्लिप शेयर की है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दो आदमी जबरन घोड़े को गांजा भरा सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने घोड़े की गर्दन पकड़ी और मुंह खोल दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने जबरन उसके नाक में सिगरेट डाला। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि घोड़े ने भी धुंआ पूरी तरह से अंदर ले लिया। वह व्यक्ति बार-बार घोड़े को धुआं खींचने के लिए प्रयास करता दिख रहा है। इस क्लिप के वायरल होने के बाद रूद्रप्रयाग पुलिस ने घोड़े के मालिक के उपर केस दर्ज कर लिया है।

Scroll to load tweet…

रवीना टंडन ने भी शेयर किया यह वीडियो

यह वीडियो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच भी पहुंचा। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दोनो आदमियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। रवीना ने आगे लिखा कि हम शांति की खोज में ऐसी यात्रा करते हैं लेकिन वहां तो जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे लोग किस तरह का कर्म कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Make Porn Boring: एडल्ट वेबसाइट मालिकों ने कहा- ' बच्चे पोर्न वेबसाइटों तक न पहुंचें यह डिवाइस या ब्राउजर तय करें'