सार
सोशल मीडिया पर ट्रेन के पैंट्री कर्मचारी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में रेलवे का पैंट्री स्टाफ पानी की बोतल पर 5 रुपये अतिरिक्त लेते दिखाया जा रहा है।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लाखों वीडियो वायरल होते हैं। इसमें कई सारे रोचक वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं जो लाइक और शेयर किए जाते हैं। इन इंट्रेस्टिंग वीडियो को लेकर यूजर्स के कमेंट भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रेलवे के पैंट्री कार कर्मचारी का भी वायरल हो रहा है।
पानी की बोतल पर ले रहा था 5 रुपये अधिक
सोशल मीडिया पर रेलवे के एक पैंट्रीकार कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पैंट्री कर्मचारी पानी की बोतल बेचता नजर आ रहा है। वह पानी की बोतल की कीमत प्रिंट रेट से 5 रुपये अधिक मांगता दिख रहा था। यात्री ने पैसे दिए तो उसने निर्धारित रेट से 5 रुपये अतिरिक्त लिए तो उसने कारण पूछा। यात्री के पूछताछ करने पर पैंट्रीकार कर्मी जवाब नहीं दे सका और कुछ देर बाद लिया गया अतिरिक्त 5 रुपये वापस कर दिया और चला गया।
कामाख्या ट्रेन में वायरल हुई घटना
कामाख्या ट्रेन में पेंट्रीकार कर्मचारी की ये हरकत वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्वीट कर यात्री का पीएनआर और सीट नंबर मांगा है। इसके साथ ही ट्वीट कर जवाब दिया है कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।
पढ़ें ट्रैक्टर चलाने का अनोखा अंदाज देख लड़के के फैन हुए आनंद महिंद्रा, शेयर किया Video
यूजर्स ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पेंट्रीकार कर्मचारी की बेईमानी कैद होने पर यूजर्स ने रेलवे की व्यवस्था पर जमकर कटाक्ष करने के साथ कई सवाल भी उठाए हैं। यूजर्स का कहना है शिकायत के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेन में पेंट्रीकार कर्मचारियों की मनमानी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
देखें वीडियो