- Home
- Viral
- अजीबोगरीब हाथों वाले रशियन पोपाय ने लड़की के साथ किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया फैंस का दिमाग चकराया
अजीबोगरीब हाथों वाले रशियन पोपाय ने लड़की के साथ किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया फैंस का दिमाग चकराया
- FB
- TW
- Linkdin
रूस का रहने वाला किरिल तब चर्चा में आया था जब उसने बॉडी बनाने के लिए अपने बाइसेप्स में तेल के इंजेक्शन लगा लिए थे। इन इंजेक्शन की वजह से किरिल के बाइसेप्स अजीबोगरीब हो गए।
इन्हीं अजीब बाइसेप्स की वजह से वह लोगों के बीच मशहूर हो गया। किरिल ने अपने अजीब हाथों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज डालने शुरू किए जो काफी वायरल होने लगे। हालांकि, डॉक्टर्स ने उनकी इस अजीब बॉडी को लेकर चिंता जताते हुए कह दिया था कि वे जो तेल के इंजेक्शन अपने बाइसेप्स में लगा रहे हैं उससे उनकी जान भी जा सकती है।
लेकिन किरिल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। वह अपनी जान की परवाह किए बगैर तेल के इंजेक्शन लगाकर बाइसेप्स को गुब्बारे की तरह फुला लेता है, जो कभी भी फट सकते हैं।
हाल ही में किरिल ने एक पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने एक खूबसूरत लड़की के साथ पोस्ट किया है जिसमें लड़की उनके तेल भरे बाइसेप्स को हिलाती नजर आती है। इस पोस्ट पर किरिल ने दावा किया है कि वे शादी के बंधन में बंध गए हैं। हालांकि, उनके इस पोस्ट को भी नेगेटिव कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने कहा, 'किरिल तुम्हें उस खूबसूरत लड़की का जीवन बर्बाद नहीं करना चाहिए, तुम कभी भी मर सकते हो।'
बता दें कि खुद किरिल की मां ने उसे खतरनाक तेल के इंजेक्शन लेने से कई बार रोका है क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा है, पर किरिल को मानो अपने बाइसेप्स फुलाने का भूत सा सवार है।