सऊदी अरब के एक मनोरंजन पार्क में लगा झूला टूट गया। इसके चलते 360 डिग्री राइड का आनंद ले रहे लोग जमीन पर गिर गए। 23 लोग घायल हुए हैं। घटना का लाइव वीडियो वायरल हुआ है।

Green Mountain Park Video: सऊदी अरब के ताइफ के पास मौजूद मनोरंजन पार्क में एक झूला रोमांचकारी सवारी के दौरान हवा में टूट गया। झूले की सवारी कर रहे लोग जमीन पर आ गिरे, जिससे चीख-पुकार मच गई। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हादसा 31 जुलाई को ग्रीन माउंटेन पार्क में हुआ। इसके चलते कम से कम 23 लोग घायल हो गए। 

खंभा टूटते ही जमीन पर गिर गए झूले में बैठे लोग

वीडियो में दिख रहा है कि लोग '360 डिग्री' राइड का आनंद लेने के लिए झूले पर सवार हुए। पेंडुलम-शैली का यह झूला आगे-पीछे झूल था। इसके साथ ही झूले पर सवार लोग गोल-गोल घूम रहे थे। उसी समय सपोर्ट पोल अचानक टूट गया। इससे झूला जमीन पर गिर गया। लोग अपनी सीटों पर बंधे हुए ही नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग किसी तरह झूले से निकलकर भागने की कोशिश करते दिखे। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खंभा टूटते ही दूसरी तरफ बैठे लोग जमीन पर गिर गए थे। कुछ लोग गिरने के कारण या अपनी सीट से उछलने से घायल हो गए।

Scroll to load tweet…

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, हादसे की चल रही जांच

मेडिकल टीमों ने घायलों का घटनास्थल पर इलाज किया। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया। कोड येलो इमरजेंसी घोषित की गई। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। राइड बंद कर दिया गया है। पूरे पार्क में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।