SDRF कर्मचारियों को आपदा के समय जिंदगी बचाने के लिए तैनात किया जाता है। ऐसे में जब ये कर्मचारी किसी की जिंदगी बचाते हैं तो उनकी खुशी देखते ही बनती है। यहां एक महिला एंप्लाई का वीडियो आपका दिन बना सकता है।   

SDRF Newborn Rescue: सोशल मीडिया पर एक स्टोरी खूब तेजी से वायरल हो रही है, इसमें मानवता की मिसाल देखने को मिली है, जो बाढ़ की तबाही में जिंदगी कीउम्मीद जगाता है। NDRF जहां आतंकी और ऐसी ही किसी घटनाओं के लिए क्विक एक्शन में आ जाते हैं, वहीं बाढ़, आग एक्सीडेंट या ऐसी ही आपदा के समय SDRF की टीम लोगों की मदद के लिए तत्काल पहुंच जाती हैं। अब इन टीमों में महिला कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जा रही है। यहां हम एक फीमेल एंप्लाई का इमोशनल वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसने एक नवजात बच्चे को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला। 

महिला कर्मचारी के चेहरे पर दिखी जिंदगी बचाने की खुशी 

रेडिट अकाउंट r/ZyadaKuchNai पर वायरल वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। वहीं SDRF की फीमेल कर्मचारी नवजात शिशु को गोद में लेकर दुलारती नजर आ रही हैं। इस पर बेहतरीन टाइटल भी दिया गया है - "Sometimes humanity shows up exactly where it’s needed most"। यह वीडियो अब तक लाखों लोगों का दिल जीत चुका है।​

ये क्लिप बाढ़ प्रभावित इलाके का है जहां SDRF टीम ने यहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। इस दौरान एक नवजात बच्चे को भी बचाया गया। इसके बाद कर्मचारी उसे गोद में लेकर खूब प्यार से दुलारती हैं, रो रहे बच्चे को शांत करने की कोशिश करती हैं। सोशल मीडिया पर ममता भरा मोमेंट वायरल हो गया। लोगों ने कमेंट्स में कहां, "यह है असली हीरोइज्म"।​

इस बार पूरे भारत में कई बाढ़ आपदाएं आईं। किश्तवार में SDRF के शाहनवाज ने 13 महीने की बच्ची को मलबे से सकुशल निकलाा, जिसकी फोटो भी वायरल हुई। वहीं देहरादून में NDRF ने स्वर्णा नदी से बच्चे को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। राजौरी में आर्मी और SDRF के संयुक्त बाढ़ में फंसे लड़के को बचाया। इन घटनाओं में रेस्क्यू टीमों की बहादुरी को साबित किया, इसके वीडियो भी वायरल हुए थे।

डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट के मुताबिक SDRF-NDRF जैसी टीमें 24/7 तैयार रहती हैं। "आपदा के दौरान बच्चों को बचाना सबसे चैलेजिंग होता है, लेकिन इसके बाद उनकी मुस्कान पूरी थकान मिटा देती है।" यह वीडियो साबित करता है कि मुश्किल वक्त में मानवता की मिसाल अलग ही दमकती है।

बाढ़ से नवजात को बचाने वाली SDRF कर्मचारी का वायरल वीडियो -