अमेरिका में एक इंडियन फाउंडर ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के बारे में पोस्ट किया, जो एक सफल यूट्यूबर है। उसके बंगाली स्किट चैनल पर 3 लाख सब्सक्राइबर हैं। यह पोस्ट टैलेंट से उद्यमी बनने और सफलता पाने का एक बेहतरीन उदाहरण है।

अमेरिका में रहने वाले एक इंडियन फाउंडर ने अपने ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है। पोस्ट में बताया गया है कि सिक्योरिटी गार्ड एक एंटरप्रेन्योर है और यूट्यूब पर उसके तीन लाख सब्सक्राइबर हैं। हरीश उदयकुमार का यह पोस्ट साबित करता है कि अगर आज लोगों में टैलेंट है, तो वे खुद एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

'आज मुझे पता चला कि हमारे सिक्योरिटी गार्ड के यूट्यूब पर तीन लाख सब्सक्राइबर हैं। उसने 14 साल की उम्र में कोविड के दौरान बंगाली स्किट्स बनाना शुरू किया था। अगर मुझे कभी बंगाली विज्ञापन बनवाने पड़े, तो मैं इसी लड़के को यह काम दूंगा, और अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो मैं उसका नंबर दे सकता हूं,' ऐसा हरीश उदयकुमार ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है।

Scroll to load tweet…

उन्होंने पोस्ट के साथ गार्ड की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह गर्व से अपना फोन ऊपर उठाकर कैमरे के सामने अपना यूट्यूब चैनल दिखा रहा है। इस पोस्ट को 31,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पोस्ट के नीचे क्रिएटिविटी और इस बात पर चर्चा हो रही है कि अगर टैलेंट हो तो कामयाबी पाने के ऐसे कई रास्ते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'उसका नंबर दीजिए, मैं उसके साथ काम करना चाहता हूं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उसके यूट्यूब चैनल का नाम साफ नहीं दिख रहा, कम से कम पोस्ट में लिंक तो दे दीजिए।’