सोशल मीडिया पर एक बच्चे द्वारा अस्थायी रूप से बनाया गया बुलडोजर का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे ने इंजीनियरिंग का नायाब नमूना पेश करते हुए इतना शानदार क्रिएशन किया है कि यूजर्स उसके इनोवेशन की तारीफ कर रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क। दुनिया में इनोवेशन और क्रिएशन की न कमी है और न ही इसकी कोई सीमा। हम जो वायरल, फनी और क्रेजी वीडियो आपको दिखा रहे हैं, यह उसका जीता-जागता सबसे बड़ा सबूत है। इस वायरल वीडियो में एक लड़के ने जिस तह से कामचलाऊ और अस्थायी बुलडोजर बनाया है, वह वास्तव में मजेदार और हैरान करने वाला है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर इंजीनियरिंग इन्वेंशन नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 56 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है। वहीं, लगभग 9 हजार यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है, जबकि छह सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

Scroll to load tweet…

ट्विटर पर पोस्ट हुए 30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकन लड़के ने लकड़ी के डंडों की मदद से अस्थायी बुलडोजर बनाया है। इस बच्चे की क्रिएटिविटी इतनी शानदार है कि लकड़ी के डंडों से उसने बिल्कुल हूबहू बुलडोजर जैसे काम करने वाले मशीन का निर्माण कर दिया। उसने लकड़ी के डंडे से डिजाइन किए हुए लीवर और लकड़ी के ही टोकरीनुमा बॉक्स की मदद से मिट्टी खोदी, उसे निकाला और पास में ही दूसरी जगह ले जाकर रख दिया। 

यूजर्स ने की लड़के के उज्जवल भविष्य की कामना 
यह वीडियो कहां का और कब का है, इसका पता नहीं चल सका। बच्चे की लोकेशन भी सामने नहीं आई, मगर उसकी रचनात्मक डिजाइन और काम की तारीफ हर कोई कर रहा है। उसकी यह एक्टिविटी लोगों को अपनी आकर्षित कर रही है। बहुत से यूजर्स ने लड़के को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। एक यूजर ने लिखा, अच्छा ही नहीं बेहद अच्छा। यह क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने जैसा है। दूसरे यूजर ने लिखा, अब फावड़ा भूल जाओ। इस काम के लिए लड़के की पीठ थपथपानी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह निश्चित रूप से फावड़ा से तेज काम कर रहा है और इसकी धार भी अच्छी है। एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, यूपी को आपके जैसे होनहार की जरूरत है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ