चीन के हैनान प्रांत के हाइकू शहर में लोगों को आसमान में ऐसा चमत्कारी नजारा दिखा, जिसे देखकर वे चौंक गए। ऐसे चमकीले और बड़े इंद्रधनुषी बादल दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो करीब पौने तीन करोड़ बार देखा गया है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। इन दिनों आकाश में इंद्रधनुषी बादल की एक वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोगों का दावा है कि यह दृश्य एक मशहूर मूवी साई-फाई के सीन से मिलता जुलता दिख रहा है। इस फिल्म में एलियन की स्पेसशिप आकाश में चमकीले रंगों का इंद्रधनुषाी रंग छोड़ता है। यूजर्स इस तस्वीर की तुलना फिल्म के उसी सीन से कर रहे हैं। 

दावा किया जा रहा है कि चौंकाने वाला यह दृश्य चीन के हैनान प्रांत के हाइकू शहर में देखा गया। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। महज 9 सेंकेंड के इस वायरल वीडियो क्लिप को ट्विटर पर सनलाइट रेन नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस छोटी मगर वायरल हो रही वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर अब तक करीब पौने तीन करोड़ बार देखा जा चुका है। 

Scroll to load tweet…

दरअसल, कभी-कभी प्रकृति भी चमत्मकार करती रहती है। उसके हैरान और चौंकाने वाले विस्मयकारी चमत्कार लोगों को अपना सब काम छोड़ सिर्फ उसी पर ध्यान केंद्रीत करने को मजबूर कर देते हैं। चीन में हाल ही में ऐसा चमत्कार देखा गया, जिसे देखकर यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया। इस हैरान करने वाले मगर आकर्षक वीडियो में देखा जा सकता है कि बाद में इंद्रधनुष बना रहा है। ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया गया है। 

Scroll to load tweet…

यह वीडियो आकाश के एक पैनोरमा शॉट के साथ शुरू होता है और अविश्वसनीय रूप से सुंदर इंद्रधनुषी बादल की एक स्पष्ट तस्वीर को देखा जा सकता है। खैर, यह मात्र कल्पना नहीं बल्कि, हकीकत है और आप चाहें तो वीडियो के जरिए ही सही इस अद्भुत दृश्य का आनंद ले सकते हैं। पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर पंद्रह हजार चार सौ से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो लाइक किया है, जबकि लगभग 48 सौ यूजर्स ने इस वायरल क्लिप को रीट्वीट किया है। इसके अलावा सवा सात सौ से अधिक यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार और दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ