पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी
Palak Muchhal Broke Silence:: प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल ने आखिरकार अपने भाई पलाश और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी को लेकर चल रही अटकलों पर सफाई दी है। अचानक बदले घटनाक्रम पर उनका ये बयान क्या कहता है, यूजर्स अब इस पर कयास लगा रहे हैं।

Smriti Mandhana Ppalash Muchhal Wedding Ppostponed: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर, प्रोड्यसर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली शादी टल गई है।
इससे पहले इस वेडिंग सेरेमनी के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रहीं थीं। लेकिन ऐन शादी के मौके पर अप्रत्याशित तौर पर विवाह को स्थगित करने की जानकारी दी गई।
23 नवंबर की सुबह, ये खबरें आईं कि स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना को हार्ट संबंधी दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ ही घंटों बाद, एक और चौंकाने वाली खबर आई थी कि पलाश को भी कथित तौर पर वायरल symptoms और एसिडिटी की समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पलाश की सिस्टर और सिंगर पलक मुच्छल ने इस शादी के सस्पेंड होने के बारे में शॉर्ट नोट दिया था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हेल्थ और फैमिली की भलाई सबसे पहले है। खुशकिस्मती से, स्मृति के पिता और पलाश, दोनों को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई।
स्मृति मंधाना और पलाश की शादी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। ये भी कहा गया कि पलाश की किसी से चैंटिंग चल रही थी, जो उस महिला ने लीक कर दी। इसके बाद ही ये शादी खटाई में पड़ गई थी।
अब, इस घटना के बाद मुच्छल फैमिली की पहली ऑफिशियल स्टेटमेंट आ गया है। पलक मुच्छल ने फिल्मफेयर से बात की है, उन्होंने कहा कि फैमिली इस घटना के बाद के हालात से निपट रहा है।
पलक ने इस मुद्दे पर कहा, “मुझे लगता है कि परिवार बहुत ही टफ टाइम से गुज़र रहा हैं और जैसा आपने अभी कहा... मैं बस यही दोहराना चाहूंगी कि हम इस समय केवल पॉजिटिव बातोंॆ पर भरोसा करना चाहेंगे और जितना हो सके पॉजिटिविटी फैलाएंगे। और मज़बूत बने रहेंगे।