दुबई एयर शो में भारत के तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इसमें  पायलट की मौत हो गई है। वहीं एक वायरल वीडियो में एक विदेशी शख्स ( कथित तौर पर पाकिस्तानी) हंस रहा है। वो भारतीय जेट असफलता पर बेहद खुश है। 

Tejas crash Dubai Air Show: दुबई एयर शो में भारत के फाइटर प्लेन तेजस का क्रैश हो गया है। बीते दिन यानि 21 नवंबर को आयोजित इस शो के दौरान लाइट वेट फाइटर जेट विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हमारे पायलट, विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। वह बहुत सीनियर पायलट थे और उनके निधन से भारत में शोक की लहर दौड़ गई। यह हादसा लगभग दोपहर 2:10 बजे हुआ, इस समय तेजस शक्ति प्रदर्शन कर रहा था। अचानक विमान पर पायलट का कंट्रोल चला गया, वो एग्जिट बटन भी नहीं दबा पाया औऱ तेजस जमीन पर गिर गया। एक्टपर्ट के मुताबिक, पायलट अपना जान की परवाह ना करते हुए विमान को सेफ लैंड पर ले गया।

दुबई एयर शो में तेजस हुआ क्रेश

यह एयर शो दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ था, जहां हजारों दर्शक इस प्रदर्शन का हिस्सा थे। दुर्घटना स्थल से काला धुआं उठता हुआ देखा गया, जिसने कार्यक्रम में भारी अफरा-तफरी मचा दी। दुबई मीडिया ऑफिस ने भी इस पीड़ादायक घटना को पुष्टि करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

भारतीय वायु सेना ने मृतक पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए एक जांच दल गठित करने का ऐलान किया है। यह जांच दल दुर्घटना के एक्चुअल वजहों को तलाशने का काम करेगा।

भारतीय विमान गिरने से खुश हुआ पाकिस्तानी

वहीं, इस घटना के तुरंत बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें एक शख्श ( जो हिंदी और ऊर्दू बोल रहा है, लेकिन वो भारत का नहीं है) कहता है इंडिया का तेजा गिर गया। जोर जोर से हंसता है। उसे भारतीय पायलट की मौत और फाइटर जेट के गिरने पर बेहद खुशी होती है।

रैडिट अकाउंट indianaviation पर शेयर किेए गए इस वीडियो पर भारतीय यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक शख्स ने कहा , आप उनसे और क्या उम्मीद करते हैं?। दूसरे ने कहा- बेहतर होगा एक पोस्ट बनाएं। वहीं ज्यादातर लोगों ने कहा कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। 

तेजस के गिरने के बाद बेशर्म शख्स ने हंसते हुए बनाया वीडियो-