सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चोर सलाखों से घिरी जेल की कोठरी से आसानी से निकल जाता है, जिससे पुलिस भी हैरान है। इस चोर का कारनामा देखकर हर कोई दंग है कि आखिर ये संभव कैसे हुआ।
वायरल न्यूज, thief escapes jail cell police shocked । हर काम के लिए स्किल जरुरी है, ये बात एक चोर ने प्रूफ कर दी । सोशल मीडिया पर एक वीडियो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक जेल की कोठरी में कैद है, अचानक से इसका दिमाग यहां से बाहर निकलने के लिए करता है, ये चोर बिना किसी बड़ी जद्दोजहद के सलाखों के बाहर आ जाता है। अब हमारे दिमाग में भी यही बात घूम रही होगी कि आखिर ये शातिर चोर सख्त दीवारों से घिरे कारावास से कैसे बाहर आया होगा।
चोर का कारनामा देख पुलिस भी रह गई दंग
viral_ka_tadka एक्स अकाउंट पर पुलिस हवालात का एक वीडियो शेयर किया गया है। भले ही ये एक डेमो वीडियो है, लेकिन पुलिस वाले भी हैरान है कि आखिर वे अपराधियों को कैसे इस तरह की जेल में रख पाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डरा सहमा युवक पुलिस को बता रहा है कि वो संकरी जगहों से कैसे घरों में घुस जाता है। शायद ये आरोपी ऐसे ही किसी केस में पकड़ा गया होगा। इस चोर का कारनामा देखने कई पुलिसकर्मी यहां मौजूद है। अब बारी है इस युवक जो अपने बॉडी को सिकोड़-सिकोड़कर दो सलाखों के बीच से निकालने की कोशिश कर रहा है। ये इस तरह से खुद को मोल्ड करता है कि पुलिसवाले भी दंग रह जाते हैं। आखिरकार वो खुद को बिना किसी नुकसान पहुंचाए जेल से बाहर आ जाता है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
दरअसल पुलिस काफी दिनों से परेशान थी कि चोर घरों में घुस कैसे रहे हैं। क्योंकि ना तो ताला टूटा मिलता था, ना ही किसी तरह की टूटफूट की गुंजाइश यहां दिखती थी। बावजूद चोरियां हो रहीं थी। जब किसी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया तो उससे चोरी करने के तरीके के बारे में तस्दीक की गई। चोर ने बकायदा इसका डेमो करके दिखाया कि वो कैसे एकदम संकरी जगहों से बॉडी को मोल्ड करने के ट्रिक के जरिए घरों के अंदर पहुंच जाता है। चोरी करने के बाद वो आराम से घरों से निकल जाता है।
ये भी पढ़ें -
