आधुनिक' टेक्नीक के बावजूद चोरी की वारदातें बढती जा रही हैं। एक वायरल वीडियो में 4 युवक कॉलोनी में चिन्हित घर में घुसने की प्लानिंग करते दिख रहे हैं। CCTV में उनकी तैयारी की क्लिप वायरल हो गई है।
Thief Planning Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चोर घरों की जांच-परख कर चोरी की प्लानिंग करते दिखे। सीसीटीवी से सुरक्षा के बावजूद चोरों की चालाकी कम नहीं हो रही। लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग में हैं। मॉडर्न टेक्नालॉजी ने चोरों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। अब तो लोग 2-3 बजे रात तक मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं। इस वजह से चोरों को हाथ साफ करने के मौके कम हो गए हैं। लोग कैश और ज्वेलरी भी घरों में नहीं रखते हैं। इसके लिए बैंक ने बेहद सुरक्षित लॉकर फैसेलिटी उपलब्ध कराई है, ज्यादातर धनी लोग इसका ही इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं सीसीटवी कैमरों ने चोरों पर चौबीस घंटे निगाह रखने का इंतजाम कर दिया है। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। हालांकि उनकी हरकतें जरुर कैमरों में रिकॉर्ड हो जाता हैं, जिसके बाद उनकी तलाश करना और मामले की जांच में सहायता मिलती है। यहां एख वीडयो शेयर किया जा रहा है, जिसमें चार चोर एख घर में घुसने से पहले क्या तैयारी कर रहे हैं, ये सब रिकॉर्ड हो गया है।
चोरों ने पूरी रेकी करके धावा बोला घर पर
रैडिट अकाउंट r lucknow पर शेयर किए गए वीडियो में रात के सन्नाटे का क्लियर विजुअल वायरल हो रहा है। इसमें किसी घर में घुसने से पहले चोर क्या एहतियात बरतते हैं, कैसे प्लानिंग करते हैं। एक राय होने के लिए कैसे सलाह मशविरा करे हैं। सभी के पास प्लान बी तैयार रहता है। ये तमाम बातें वीडियो देखकर अनुमान लगाई जा सकती हैं। इसमें चेहरे को कवर किया हुए एक युवक दिखाई देता है, जो बीच रोड में खड़े होकर कई घरों की टोह ले रहा है। वे एक -एक करके कई घरों को देखता है। जब वो घर के बारे में डिसाइड कर लेता है तो बाकी मेंबर को इशारा करता है। इसके बाद एक जैसे कपड़े पहने तीन और चोर फ्रेम में आते है। सभी एक बार आखिरी बार प्लानिंग फाइनल करते हैं, फिर जहां अंधेरा है, उस घर की तरफ बढ़ जाते हैं।
लखनऊ में वायरल वीडियो में चोर घरों की जांच-परख कर चोरी की प्लानिंग करते दिखे। सीसीटीवी से सुरक्षा के बावजूद चोरों की चालाकी कम नहीं हो रही। लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग में हैं।


