सार
कैलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 23 हजार है। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक काम करती हैं। हफ्ते में दो दिन काम पर नहीं जाती हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क : बैठकर कमाना किस्मतवालों को ही नसीब होता है। सोचिए अगर आपको सिर्फ आलीशान घर में बैठने के ही पैसे मिले तो आप क्या करेंगे? आपका जवाब होगा फटाफट उस नौकरी को पकड़ लूंगा। बस यही काम इस महिला ने भी किया है, जो आलीशान घरों में बैठने वाली जॉब करती है और उसकी कमाई हर घंटे 2,000 रुपए है। मतलब अगर दिन में 8 घंटे भी बैठ लिया तो समझो चांदी हो गई। अमेरिका (America) की इस महिला की किस्मत देख हर कोई सोच रहा काश उसकी किस्मत भी इसी तरह की होती।
क्या काम करती है महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, USA के न्यूयॉर्क सिटी (New York) में यह महिला रहती है। इसका नाम कैलिया डेनीस (Kaleah Denise) है। वह आलीशान घरों में बैठकर हर घंटे 2,000 रुपए तक कमा लेती है। कैलिया डेनीस नैनी हैं। मतलब उनका काम बच्चों की देखभाल करना है। भारत में नैनी को दाई भी कहते हैं। जब बच्चों के पैरेंट्स कहीं बाहर जाते हैं तो वे कैलिया के भरोसे अपने बच्चों को छोड़ देते हैं। हाल ही में कैलिया ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट कर अपनी लाइफ के बारें में बताया है।
काम ज्यादा नहीं, कमाई ज्यादा है
कैलिया बताती है कि उसे अमीर घरों में रहना पड़ता है। वहां छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल करना पड़ता है। उसका काम ज्यादा नहीं है। ज्यादातर समय वह आलीशान घरों में बैठकर अपना समय काटती है। इन घरों से वह शहर की खूबसूरती को देखती है। वह कहती है कि उसकी नौकरी सबसे अच्छी है। क्योंकि, काम धाम कुछ है नहीं और बैठने के ही पैसे कमा रही है। उसकी जॉब को हर कोई पसंद कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर तगड़ी है फैन फॉलोइंग
कैलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 23 हजार है। रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिया ने अपने वीडियो में बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे काम पर जाती हैं और शाम 5 बजे वापस आ जाती हैं। अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के लोग काफी कंजूस होते हैं, वे ज्यादा पैसे नहीं देते हैं लेकिन न्यूयार्क में पैसे मिलते है। उसके इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऐसी ही जॉब की इच्छा जता रहे हैं, ताकि उनकी सैलरी 6 डिजिट यानी लाखों में हो जाए।
इसे भी पढ़ें
3 करोड़ की गाड़ी, 61 लाख की ड्रेस...10 साल की लड़की के गजब हैं ठाठ-बाट
Watch Video : दुनिया ही नहीं यह अंडा भी है गोल, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश