यूएई के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा है। विजिबिलिटीा बेहद कम रही। दूर की इमारतों से तो बुर्ज खलीफा नज़र ही नहीं आया। इस बीच एनसीएम ने अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया पर घने कोहरे के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

Dubai's condition is like Delhi, know why: संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों ने सुबह उठते ही देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई देखी। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (National Meteorological Center) ने भी रेड और यलो अलर्ट जारी किए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मौसम में अचानक आए इस बदलाव के दृश्य शेयर किए, कई इंडियन ने भी ऐसे वीडियो शेयर किए हैं।

दुबई में रहने वाले इंडियन ने धड़ाधड़ शेयर किए वीडियो- 

दुबई में एक ट्रैवल ब्लॉग चलाने वाले एक जोड़े के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा था, "इस समय कुछ इलाकों में दृश्यता ( visibility ) सचमुच शून्य है। लेकिन सुबह ठंडी और अच्छी लग रही है।"

एक अन्य वीडियो में, दुबई में रहने वाली एक महिला ने मज़ाक में कहा, "बुर्ज खलीफा गायब है।" यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। इसी तरह की बात कहते हुए एक अन्य ने पोस्ट किया, "बुर्ज खलीफा भी सो रहा है।"

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कोहरे की तस्वीरें शेयर कीं। एक व्यक्ति ने X पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "यातायात एकदम स्लो है, लेकिन नज़ारा शानदार है।" एक अन्य ने लिखा, "आज दुबई में कितना घना कोहरा है। अभी भी बना हुआ है। सभी लोग सुरक्षित वाहन चलाएं।"

एक शख्स ने लिखा, "सर्दियों की पहली आहट... इतनी घनी धुंध में लिपटी हुई कि मानो दुनिया सांस लेने के लिए रुक गई हो। गर्म रहो, सेफ गाड़ी चलाओ, दुबई वालों।" चौथे ने लिखा, "दुबई आज दिल्ली हो रखा है।"

एनसीएम ने कहा कि शारजाह के अल कारायन, अबू धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई के अल लिसाली और अल कुद्रा, और अबू धाबी के सेह शुऐब और अल अजबान जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया रहा ।

दुबई और अबू धाबी पुलिस ने जारी किया अलर्ट :

दुबई पुलिस ने ट्वीट किया, "दुबई के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से कम दृश्यता के कारण दुबई पुलिस ने वाहन चालकों से सुरक्षित और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील करती है।" 

जो भी वाहन चालक सुबह काम पर निकल रहे हैं, वे अपनी हेडलाइट चालू रखें। वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर ड्राइव करें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को सूचित करें। 

बुर्ज खलीफा को तलाशते दिखे लोग, देखें वीडियो-

View post on Instagram


धुंध के गुबार में गुम हुई गगनचुंबी इमारतें, देखें वीडियो - 

View post on Instagram