सार
मां ने बताया कि जब मेरा पहली बार गर्भपात हुआ था हम दोनों टूट गए थे। लेकिन फिर किस्मत में ऐसी खुशी आई कि एक साल में तीन खूबसूरत लड़कियां हमारी जिंदगी में आईं।
लंदन. एक मां ने खुलासा किया कि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने के 6 हफ्ते बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गईं। इसके बाद उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसका मतलब है कि महिला ने एक साल में 3 बेटियों को जन्म दिया। ये कहानी 31 साल की शैली बुश (Shelly Bush) की है। उनकी 3 साल की बेटी हैसली है, जो सबसे पहले पैदा हुई। इस कपल की जिंदगी में ये खुशी तब आई, जब तीनों बेटियों के पैदा होने से पहले उन्होंने गर्भपात (Abortion) कराया था।
6 हफ्ते बाद पता चला कि फिर से प्रेग्नेंट है
शैली बुश ने बताया, पहली बच्ची को जन्म देने के बाद वह नवजात बच्चों के साथ तालमेल बिठाना सीख रही थीं। तभी एक दिन उन्हें पता चला कि उनके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। जब नई प्रेग्नेंसी का पता तब चला जब हैसली तीन महीने की थी। कुछ हफ्ते बाद पता चला कि बुश के जुड़वा बच्चे हैं। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, घर पर रहने वाली मां शैले ने अपनी पहली बेटी होने के 11 महीने बाद ही हार्लो और ओकलिन को जन्म दिया।
यूटा में रहने वाली मां ने कहा, जब हैसली हमारे जिंदगी में आई, तो हम बहुत खुश थे। लगा कि मानों चांद से ऊपर हो। फिर हमने संबंध बनाना शुरू कर दिया। नतीजा की मैं 6 हफ्ते के बाद फिर से प्रेग्नेंट हो गई। मुझे प्रेग्नेंसी के सभी लक्षण दिखने में बहुत समय नहीं लगा। हैस्ले को जन्म देने के कुछ ही हफ्तों के बाद एहसास हुआ कि मैं फिर से प्रेग्नेंट हूं। 11 हफ्ते में हमें बताया गया कि यह जुड़वां बच्चे हैं और हम इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे।
गर्भपात कराने पर टूट गया था कपल
मां ने बताया कि जब मेरा पहली बार गर्भपात हुआ था हम दोनों टूट गए थे। लेकिन फिर किस्मत में ऐसी खुशी आई कि एक साल में तीन खूबसूरत लड़कियां हमारी जिंदगी में आईं। इससे बढ़कर खुशी कुछ नहीं थी। मैंने और मेरे पति ने सिर्फ विश्वास रखा और अब हमारे पास वह परिवार है जिसका हमने हमेशा सपना देखा था। हैसले का जन्म नवंबर 2018 में 37 हफ्ते में हुआ था, जबकि जुड़वा बच्चों की डिलीवरी अक्टूबर 2019 में हुई थी। तीनों बेटियों के जन्म को देखें तो शैली लगभग 18 महीने की गर्भवती थी। बीच में केवल छह महीने का अंतर था।
ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज
Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स