सार

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ ही फिल्म कयामत से कयामत तक के मशहूर गाने से इसकी शुरुआत कर पूरी कहानी बताई है। फोटो खूब वायरल हो रहा है। 

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट  ट्विटर पर अपने अकाउंट से मजेदार ट्वीट पोस्ट किया है। यह ट्वीट उन लोगों के लिए सबक है, जो अपने वाहन के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हुए उस पर कुछ भी लिखवाकर घूमते हैं। शेयर किए जाने के बाद से यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

दरअसल, यह नंबर प्लेट एक कार की है, जिसके मालिक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर 4141 नंबर को हिंदी में पापा के तौर पर लिखवाया हुआ था। पुलिस ने इस कार मालिक को दंडित करते हुए चालान काटा और नियमानुसार कार्रवाइयां की। इसके बाद सोशल मीडिया पर कार के नंबर प्लेट की पहले और बाद की फोटो भी पोस्ट की गई है। 

 

 

पुलिस ने 1987 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक के मशहूर गाने का जिक्र किया 
बीते मंगलवार, 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस फोटो को अब सैंकड़ों बार देखा व शेयर किया गया है। इसके साथ ही 1987 की आमिर खान अभिनीत फिल्म कयामत से कयामत तक का मशहूर गाने पापा कहते हैं... से इसकी शुरुआत की गई है और बाद में कार मालिक की करतूत को इसके लय से जोड़ते हुए व्यंग्य किया गया है। पोस्ट में लिखा है, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसे प्लेट पर होता है चालान..। इस ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नंबर प्लेट बदलवाई और चालान किया। 

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को कुछ इस तरह लिखा कि यह हिंदी में पापा दिख रहा था  
ट्वीट के साथ पोस्ट की गई फोटो में दिख रहा है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर 4141 था, जिसे कुछ इस तरह लिखा गया था कि यह हिंदी के पापा शब्द से मिलता-जुलता था। शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को सैंकड़ों लाइक्स मिले, जबकि बहुत से लोगों ने इसे रीट्वीट किया और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की है, तो कई यूजर्स ने ऐसे वाहनों को लेकर अपनी समस्याएं भी बताई हैं। एक यूजर ने लिखा, मगर  सज्जनन शहर में इस नंबर प्लेट के साथ इतने दिनों तक कैसे घूम रहे थे। भविष्य में इन चीजों को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, अच्छा काम। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले