80 वर्षीय दादी ने वायरल वीडियो में शराब- और मयखाने गाने पर जमकर डांस किया, जिसमें उनका फ्रंट फ्लिप बेहद खास था। उम्र को मात देकर उनकी एनर्जी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Viral Grandma Dance: खुशियां बांटने की कोई उम्र नहीं होती है। यदि आप किसी के उत्सव में जा रहे हैं, तो उम्मीद की जाती है, कि पूरे समय उस इवेंट को ही देंगे। वहां के माहौल के अनुरूप खुद को ढालने की कोशिश करेंगे। हालांकि बुजुर्गों के लिए ये बातें लागू नहीं होती, वे अपनी सौम्यता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वे डांस फ्लोर या ऐसी किसी एक्टविटी से दूर ही रहते हैं। लेकिन कभी-कभी हमें ऐसे एनर्जेटिक सीनियर सिटीजन से सामना हो जाता है, जो युवाओं से बढ़कर अपना पार्टीसिपेशन करते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही 80 वर्षीय दादी से मुलाकात करवा रहे हैं। जिसने एक इवेंट में अपनी डांस परफॉरमेंस से आग लगा दी।
दादी के डांस ने किया यूजर्स को सरप्राइज
रैडिट अकाउंट r/ZyadaKuchNai में शेयर किए गए एक वायरल वीडियो में एक दादी डांस फ्लोर पर शराब और मयखाने जैसे गाने के बोल पर शानदार डांस परफॉर्म दे रही है। उनकी उम्र 80 के करीब होगी। वहीं उनके मुकाबले कोई डांसर मौजूद नहीं है। सब डांस फ्लोर के बाहर खड़े होकर उन्हें डासिंग के लिए एनकरेज कर रहे हैं। दादी ने जिसस खूबसूरती से नृत्यकला का प्रदर्शक कर रहीं हैं, उसने तो सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। वीडियो में दादी का फ्रंट फ्लिप भी खास आकर्षण है, जिसने दर्शकों को दंग कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
किसी भी काम के लिए उम्र कोई बाधा नहीं
यह वीडियो साबित करता है कि उम्र बस एक नंबर है। किसी के जुनून या प्रतिभा के रास्ते में उम्र बाधा नहीं बनती। इस वीडियो ने युवाओं में जोश भरने का काम किया है। दादी की यह डांस परफॉर्मेंस दिखाती है कि न केवल युवा, बल्कि बुजुर्ग भी अपने आर्ट सेा से सबका दिल जीत सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में तारीफें, हंसी और दादी के लिए प्यार उमड़ पड़ा है।


